उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

मैत्री मैच में राजस्व टीम की शानदार जीत, सीडीओ एकादश का संघर्ष रहा बेअसर

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में शनिवार को राजस्व टीम और सीडीओ एकादश के बीच खेला गया रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेल भावना और उत्साह से भरपूर रहा। मैन ऑफ द मैच रहे सीडीओ एकादश के बल्लेबाज ज्ञान उपाध्याय ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह शानदार पारी भी राजस्व एकादश की जीत नहीं रोक सकी। राजस्व टीम ने कड़े संघर्ष में सीडीओ एकादश को एक ओवर शेष रहते हुए छः विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।

  राजस्व एकादश के कप्तान सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शुरुआती ओवर में शानदार मेडन ओवर फेंककर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। सीडीओ एकादश के कप्तान सीडीओ सार्थक अग्रवाल के नेतृत्व में उतरी सीडीओ एकादश की टीम की तरफ से ज्ञान उपाध्याय ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 13 छक्के और 4 चौके जड़कर 111 रन दर्शकों से जमकर तालियां बटोरीं। उनके साथ बल्लेबाज राजेश पाठक ने भी 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। दोनों की शानदार साझेदारी की बदौलत सीडीओ एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 167 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में राजस्व एकादश के कप्तान का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा। उन्होंने अपनी सटीक चाइनामैन गेंदबाजी से सीडीओ एकादश के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। राजस्व टीम के कप्तान ने अपने तीन ओवरों में महज 14 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिससे टीम को शुरुआती बढ़त मिली। एडिशनल एसपी श्यामकांत और बीएसए अनूप कुमार ने उम्दा गेंदबाजी के साथ ही अंतिम ओवरों में मात्र दो रन देकर सीडीओ एकादश की रन गति पर रोक लगाई। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्व टीम ने 14 ओवर में शानदार जीत दर्ज की। राजस्व टीम की जीत में अनूप कुमार के 66 रन की अर्द्धशतकीय पारी, सुधीर तिवारी के धुंआधार 30 रन और एडिशनल एसपी के 28 रन और एसडीएम भानपुर हिमांशु की दो गगनचुंबी छक्कों के साथ 28 रनों की पारी अहम रही। सीडीओ एकादश ने अपने कप्तान के नेतृत्व में शानदार रणनीति और टीम संयोजन का प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वयं भी गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किफायती गेंदबाजी की और टीम को मुकाबले में बनाए रखा। उनकी कप्तानी और गेंदबाजी दोनों ने राजस्व टीम के खिलाड़ियों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। मैच का हर ओवर रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरा रहा। मैच के दौरान सीडीओ सार्थक अग्रवाल और सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती और बीएसए अनूप कुमार सहित अन्य अधिकारी लगातार मैदान पर मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। दोनों टीमों ने खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल टीम भावना और अनुशासन को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि कार्य संस्कृति में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार भी करते हैं।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button