नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष और सचिव ने महापौर से लिया आशीर्वाद,सीएम धामी ने फोन पर दी बधाई
The newly elected student union president and secretary received blessings from the mayor, and CM Dhami congratulated them over the phone.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर में नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष बने रजत सिंह बिष्ट और सचिव जसवंत सिंह ने महापौर विकास शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महापौर ने रजत बिष्ट और जसवंत को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर मिठाई वितरण भी किया गया। महापौर ने दोनों पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता भी कराई सीएम धामी ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई ओर आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रजत बिष्ट के छात्र संघ अध्यक्ष बनने से महाविद्यालय में छात्र एकता को मजबूती मिलेगी और महाविद्यालय में शिक्षा के लिए एक बेहतर माहौल तैयार होगा। महापौर ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव केवल पद के लिए नहीं होते, बल्कि यह सेवा, समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का परिचायक होते हैं। मैं आशा करता हूँ कि रजत और जसवंत अपने कार्यकाल में छात्रों के हितों के लिए सक्रिय और निष्पक्ष रूप से कार्य करेंगे। उन्हें महाविद्यालय की गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर मिलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में छात्रों का विश्वास और सहयोग मिलेगा, और महाविद्यालय का नाम और भी ऊँचाईयों पर पहुंचेगा।

नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष रजत बिष्ट ने कहा अपने कार्यकाल में सभी विद्यार्थियों की भलाई और महाविद्यालय की प्रगति के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।

इस अवसर पर प्रवीन यादव (पूर्व छात्र संघ सचिव), लखविंदर सिंह लख्खा (पूर्व छात्र संघ सचिव), पारस चुघ (पूर्व छात्र संघ सचिव), सुनील ठुकराल (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ), अंकुश गुंबर (पूर्व छात्र संघ सचिव), आशीष यादव, गोविंद शर्मा (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), पार्षद गौरव खुराना, राजू बिष्ट, परवेज खान, हमजा खान, जावेद अख्तर (पूर्व उपाध्यक्ष), अमन पोपली, बंटी, सचिन गंगवार, सौरव राजपूत, बॉबी गुप्ता, धीरज सिंह और आकाश रस्तोगी।
Subscribe to my channel


