LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर: साइबर ठगी के तीन आरोपीगण के खिलाफ 681 पृष्ठ की चार्जशीट न्यायालय में पेश

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर। पुलिस थाना साइबर जिला बीकानेर ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ 681 पृष्ठों की चार्जशीट न्यायालय में पेश की है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सौरव तिवाड़ी के निर्देशन व थानाधिकारी साइबर श्री खान मोहम्मद (RPS) की देखरेख में कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्यवाही में साइबर थाना व साइबर रिस्पॉन्स सेल बीकानेर की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –

1. राहुल सिंह पुत्र शशि भूषण सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी बल्लभ गार्डन, थाना जेएनवीसी, बीकानेर।

2. मनमोहन यादव पुत्र शुभाराम यादव, उम्र 31 वर्ष, निवासी तिलकनगर, थाना जेएनवीसी, बीकानेर।

3. नाहिद अली पुत्र नियाज अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुरा बस्ती, थाना मुक्ता प्रसाद, बीकानेर।

इनके खिलाफ थाना साइबर में प्रकरण संख्या 03/2025 दर्ज हुआ था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 317(2), 317(4), 318(2), 318(4), 61(2)(A) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान अधिकारी श्री रमेश कुमार (पु.नि.) ने गहन जांच कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए। चार्जशीट में कुल 115 न्यायिक दस्तावेज व 25 गवाह सम्मिलित किए गए हैं।

🔹 पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) की अपील

उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी लालच या झांसे में आकर अपनी निजी व बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। अपने बैंक खाते किराये पर न दें और न ही बेचें। यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button