विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा वार्ड न. 21 बाल विकास सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मे सौंदर्यकरण कार्य का किया शिलान्यास
MLA Shiv Arora laid the foundation stone for the beautification work at Bal Vikas Saraswati Shishu Mandir School in Rampura Ward No. 21.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। रम्पुरा वार्ड न 21 मे बाल विकास सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में विधायकनिधि से स्वीकृत सौंदर्यकरण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने किया शिलान्यास।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा स्कूल प्रबंधन द्वारा काफ़ी समय से बच्चों के कक्षा व प्रांगण में टाइल्स लगाने की मांग की जा रही थी,
जिसको स्वीकार करते हुऐ विधायक निधि से टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया, जिससे बच्चों के पढ़ाने हेतु कक्ष पहले से बेहतर व सुन्दर सुविधाजनक नजर आएंगे।

विधायक शिव अरोरा ने कहा वह लगतार क्षेत्र भ्रमण पर है ओर निरंतर विकास कार्यों को जनता को समर्पित कर रहे है, उनका प्रयास है विकास कार्य से कोई क्षेत्र अछूता न रहे, इसके चलते उनके द्वारा शहर के एक एक वार्ड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक गांव में विकास कार्यों को करने का कार्य किया है।
विधायक अरोरा ने कहा प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व मे रुद्रपुर मे अनेको विकास कार्यों को गति मिली है जिसके परिणाम धरातल पर नजर आने लगे है।

इस दौरान पार्षद गिरीश पाल, प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र अरोरा, महामंत्री नरेंद्र अरोरा, पुष्करमल अग्रवाल, नितिन भल्ला,मनोज प्रजापति, बिट्टू शर्मा, डॉ महेश कोली, चन्द्रसेन चंदा, राजेश गुप्ता, ललित राठौर, राज कोली,सौरभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
 
				 
					 
					 Subscribe to my channel
Subscribe to my channel




