बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
तेरापंथ युवक परिषद – बालोतरा द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में MBDD रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के उपलक्ष्य में तेरापंथ युवक परिषद – बालोतरा द्वारा 16 सितम्बर 2025, मंगलवार को एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह रैली प्रातः 8:00 बजे न्यू तेरापंथ भवन से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः न्यू तेरापंथ भवन पर संपन्न होगी।
रैली का मार्ग इस प्रकार रहेगा :
न्यू तेरापंथ भवन → हनमंत सराय → अरोड़ा नमकीन → गौर चौक → भेरू बाजार → संभवनाथ चौक → नया पूरा → 2 नंबर अंदर ब्रिज → HDFC बैंक → पुनः न्यू तेरापंथ भवन।
तेरापंथ युवक परिषद ने बताया कि इस भव्य रैली में तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओं, श्रावक समाज सहित अन्य संप्रदायों की उत्साही भागीदारी अपेक्षित है।
🚩 विशेष आकर्षण :
रैली के उपरांत 17 सितम्बर 2025 को होने वाले 10 ब्लड डोनेशन कैंप की रूपरेखा, उद्देश्य एवं संचालन से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की जाएगी।
इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों से अधिकाधिक भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।