देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा में आवारा सांड बना जानलेवा, कई लोगों की मौत – पीड़ित परिवार ने उठाई नंदीशाला की मांग

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 15 सितंबर 2025।

बालोतरा शहर में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही घटनाओं से नागरिकों में भारी आक्रोश है। सोमवार को पुनितकुमार पुत्र मोतीलालजी अग्रवाल (कंदोई) ने जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान और पीड़ित परिवारों को राहत दिलाने की मांग की।

पुनितकुमार ने बताया कि उनके पिता श्री मोतीलालजी कंदोई की कल आवारा सांड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। इससे पूर्व भी शहर में कई लोगों की जान जा चुकी है। नाईयों वास के ओमप्रकाश जोशी, गौर का चौक के नृसिंहदासजी, अग्रवाल कॉलोनी के जयराम अग्रवाल, पारसमल भंसाली, गणपत जैन और राजाराम गोदारा समेत कई लोगों की जान ऐसे हादसों में जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में गणेश चतुर्थी पर भीड़ में घुसे एक सांड ने दो महिलाओं – श्रीमती सुशीलादेवी (पत्नी आनंदजी बंसल) और श्रीमती रामप्यारीदेवी (पत्नी रामाकिशनजी गर्ग) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इनमें से एक महिला अब भी बिस्तर पर है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा का दायित्व स्थानीय प्रशासन, नगर परिषद, विधायक, सांसद और राज्य सरकार का है। बावजूद इसके वर्षों से इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया।

ज्ञापन में जोधपुर की नंदी गौशाला (5000 गौवंश क्षमता) और जयपुर की हिंगोलिया गौ पुनर्वास केंद्र (20,000 गौवंश क्षमता) का हवाला देते हुए मांग की गई है कि बालोतरा में भी तुरंत नंदीशाला शुरू की जाए, ताकि बेसहारा पशुओं को वहां रखा जा सके और शहरवासियों को राहत मिल सके।

साथ ही, दिवंगत श्री मोतीलालजी कंदोई के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button