देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
‘हर घर प्रणवोच्चारण’ कार्यक्रम में गूंजा प्रणव मंत्र, राष्ट्र धर्म के प्रति लिया संकल्प

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
‘हर घर प्रणवोच्चारण’ अभियान के अंतर्गत समाजसेवी सीए ओमप्रकाश बांठिया के निवास पर सामूहिक प्रणवोच्चारण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता क्षैत्रपाल गिरी गोस्वामी ने कहा कि भले ही मत-मतान्तर और आस्थाएं अलग-अलग हों, लेकिन ‘प्रणव’ सभी मतों में विशेष स्थान रखता है। इसी कारण प्रणव को आध्यात्मिक एकत्व का आधार स्तंभ माना जाता है।
कार्यक्रम प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद एवं ईश्वर नमस्कार मंत्र से हुई। इसके बाद 11 मिनट 15 सेकंड तक सामूहिक प्रणवोच्चारण किया गया। तत्पश्चात सभी ने कल्याण प्रार्थना की और राष्ट्र धर्म की निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया।
अंत में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है और प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए।”
इस अवसर पर डॉ. हरीश खत्री, विशाल पटवारी, सजग पटवारी, निर्मला बांठिया, श्वेता पटवारी, गुरुवी, महेश मेघनानी, नारायण प्रजापत, अनिल वैष्णव, पूनमा राम जाट, हनुमान सोनी, खेमाराम सारण, पवन कुमार प्रजापत, प्रकाश कुमार प्रजापत, विरमाराम देवासी, नरेश कुमार सोनी, गौतम कुमार दहिया, शंकर सिंह चौहान, मदन गिरी गोस्वामी, मदन पुरी गोस्वामी, हेमंत गिरी गोस्वामी, जयंत गिरी गोस्वामी, प्रवीण कुमार पटेल, जितेंद्र और दिलीप कुमार मेवाड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।