अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी में एएचटीयू थाना पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, दो नाबालिग बच्चे कार्य करते पाए गए

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 15 सितम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में “बाल श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृत्ति, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान” चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन में थाना एएचटीयू खीरी की टीम — प्रभारी उप निरीक्षक राम अवतार, का० अमित कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन की श्रीमती अंजुम परवीन एवं श्री अखिल दीक्षित — ने थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया।
जांच के दौरान होटल, मोटरसाइकिल गैरेज व अन्य दुकानों में दो बच्चे काम करते हुए पाए गए, जिन पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने आमजन को बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, तंबाकू सेवन एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से दूर रहने और रोकथाम हेतु जागरूक किया। सेवा नियोजकों से विशेष अपील की गई कि वे किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्य पर न रखें, क्योंकि यह दंडनीय अपराध है।

Subscribe to my channel


