बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

संयुक्त महासंघ की प्रांतीय बैठक सम्पन्न, कर्मचारियों में रोष – आंदोलन की बनी रूपरेखा

 ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

भंवरलाल, जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, जैसलमेर ने बताया कि प्रदेश स्तर पर संयुक्त महासंघ की प्रांतीय बैठक जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित गोवर्धन नाथ जी के मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में महासंघ से जुड़े प्रदेश के घटक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों से जुड़े 11 सूत्रीय मांग पत्र पर अब तक कोई ठोस वार्ता नहीं की गई है और न ही कोई मांग पूरी हुई है। सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ संवादहीनता बरत रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरजीएचएस (राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना) में कटौतियां की जा रही हैं और विभागों में कर्मचारियों पर ऑनलाइन एप आधारित उपस्थिति प्रणाली थोप दी गई है, जिससे पूरे कर्मचारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है।

बैठक में तय किया गया कि अब आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके तहत तहसील स्तर से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक धरना-प्रदर्शन एवं विभागीय आंदोलन आयोजित किए जाएंगे। महासंघ ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां अपना रही है, जिसके विरोध में सभी जिलों से सामूहिक रूप से आवाज उठाई जाएगी।

जैसलमेर जिला अध्यक्ष भंवरलाल ने कहा कि जो भी आंदोलनात्मक कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित किए जाएंगे, जैसलमेर जिले के कर्मचारी तन-मन-धन से उसमें भागीदारी निभाएंगे।

जय संगठन

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button