बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र में AEN ऑफिस खोलने की मांग 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 12 सितम्बर।

बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बढ़ती समस्याओं और कार्यभार को देखते हुए यहां शीघ्र ही AEN (Assistant Engineer) ऑफिस खोलने की मांग उठी है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष मदन राज चोपड़ा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025 के बजट में बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र में AEN ऑफिस खोलने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक इस घोषणा पर अमल नहीं हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में FRT में स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है। इसके कारण औद्योगिक क्षेत्र सहित आम उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान में काफी देरी हो रही है।

चोपड़ा ने विधायक महोदय से आग्रह करते हुए कहा कि वे ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही करवाएं, ताकि जल्द से जल्द AEN ऑफिस शुरू हो सके और उपभोक्ताओं की दिक्कतें दूर हो सकें।

स्थानीय उद्योगपति और आमजन भी इस मांग का समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि सरकार जल्द ही घोषणा को हकीकत में बदलेगी।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button