बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

बालोतरा में रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 12 सितम्बर 2025।

खुबचंद महावीरचंद डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित महावीर डागा हॉस्पिटल, इंडस्ट्री एरिया बालोतरा में आगामी रविवार, 14 सितम्बर 2025 को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।

समाजसेवी जवेरीलाल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में अरिहंत हॉस्पिटल, जोधपुर के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव जैन मरीजों को विशेष चिकित्सा परामर्श व निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे।

हॉस्पिटल ट्रस्ट के मुखिया शांतिलाल डागा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य शहर बालोतरा एवं आसपास के गाँवों के ज़रूरतमंद मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं।

इसके साथ ही ट्रस्ट ने घोषणा की कि महावीर डागा हॉस्पिटल में हर रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क ओपीडी सेवा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान हड्डी-जोड़ रोग विशेषज्ञों के अलावा आंख, कान-नाक-गला एवं फिजिशियन डॉक्टर भी नि:शुल्क परामर्श देंगे।

 यह पहल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उन मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जो महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button