देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
ईद मिलाद-उन-नबी पर मुस्लिम समाज ने किया ओम बांठिया का सम्मान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया को मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलाद-उन-नबी पर्व पर सम्मानित किया गया। यह विशेष आयोजन मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया, जिसमें उत्तराखंड से आए मुफ्ती मुन्ना राजा ने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर ओम बांठिया ने स्वयं मुफ्ती साहब का सम्मान किया। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर किया गया।
ओम बांठिया ने मुस्लिम समाज को ईद मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे अवसर आपसी भाईचारे और एकता को और मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन मेहबूब भाई ने किया, जिसमें मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सफी मोहम्मद और अब्दुल भाई का विशेष योगदान रहा।