बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजियाली पदमसिंह में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 5 सितम्बर।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजियाली पदमसिंह में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय एवं शिक्षा विभाग की ओर से तीन शिक्षकों—श्रीमती मोहनी (वरिष्ठ अध्यापक), भुवनेश भाटिया (अध्यापक) एवं राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (अध्यापक)—का सम्मान किया गया। वहीं, लॉयन्स क्लब बालोतरा की ओर से व्याख्याता अंकित चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक अनुराधा गौड़, अध्यापक राजू भाटिया, हुकमाराम सिसोदिया एवं प्रधानाचार्य नारायणराम गेंवा को साफा, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत उपनिदेशक, शिक्षा विभाग जोधपुर सम्भाग पृथ्वीराज दवे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रधान पंचायत समिति बालोतरा गोविन्दराम खारवाल, लॉयन्स क्लब बालोतरा अध्यक्ष अनोप शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य जेठनाथ गोस्वामी, देवदत्त त्रिपाठी, पुखराज खारवाल, लॉयन वैभव मितल एवं लॉयन अशोक गोयल मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उनका अभिवादन किया।

इस अवसर पर लॉयन्स क्लब बालोतरा की प्रेरणा से विद्यालय में बच्चों के लिए “शीतल जल मशीन” भामाशाह परिवार दत्ताराम खारवाल एवं गोविंदराम खारवाल (पचपदरा) द्वारा भेंट की गई। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का साफा पहनाकर सम्मान किया।

सेवानिवृत उपनिदेशक पृथ्वीराज दवे ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक सम्मान से प्रेरित होकर दुगने उत्साह से कार्य करते हैं। अच्छे शिक्षक विद्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाने में मार्गदर्शन करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य नारायणराम गेंवा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। समारोह में स्थानीय सरपंच अनिता भाटिया, पूर्व सरपंच हीरसिंह सोढ़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटोदी अध्यक्ष हेमंत भाटिया, व्याख्याता राजूराम, सेवानिवृत प्रधानाचार्य बालाराम भाटिया, कर्णसिंह सोढ़ा, ग्रामवासी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button