देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बाबा जयगुरुदेव संगत बालोतरा : पचपदरा में संत उमाकांत महाराज का सत्संग और नामदान आज

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 4 सितम्बर।

बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, विख्यात संत उमाकांत महाराज गुरुवार को उज्जैन से पचपदरा पहुंचे। शुक्रवार को वे गुलाब सर्कल, पचपदरा पर विशाल सत्संग प्रवचन एवं नामदान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

कार्यक्रम व्यवस्था समिति के खीयाराम चौधरी ने बताया कि संत उमाकांत महाराज ने गुरुवार को सत्संग स्थल पर पहुंचकर तीन दिवसीय अखंड साधना शिविर का समापन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मानव शरीर किराए का मकान है, मौत कभी भी आ सकती है। इसलिए जीव कल्याण के लिए सदैव प्रभु की आराधना करनी चाहिए और पाप से दूर रहना चाहिए।”

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से गुलाब सर्कल पर आयोजित सत्संग एवं नामदान कार्यक्रम में बालोतरा सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

📞 संपर्क : खीयाराम चौधरी – 9828622048

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button