देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

पचपदरा में जय गुरुदेव सत्संग व नाम दान कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बाबा जयगुरुदेव संगत बालोतरा

बालोतरा, 2 सितम्बर।
निकटवर्ती पचपदरा में 5 सितंबर को होने वाले विशाल सत्संग व नामदान कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है जयगुरुदेव संगत के बाबूलाल शर्मा व खीयाराम चौधरी ने बताया कि विश्व विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम् सन्त वक्त गुरु उमाकांत महाराज उज्जैन से 4 सितंबर को पचपदरा में नगर प्रवेश कर 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कस्बे में गुलाब सर्कल के पास मदाणी फार्म हाउस में सत्संग प्रवचन व नामदान कार्यक्रम करेंगे कार्यक्रम को लेकर संगत के कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई जगदीश भार्गव व घनश्याम गोसाईवाल को बाड़मेर, डूंगराराम बाना व गंगाराम सेन को चौहटन, ओमप्रकाश लोहार व भूराराम पोटलिया को गुड़ामालानी, नंदकिशोर तुनगुरिया व लालचंद गोसाईवाल को पोकरण, बालोतरा शहर में रमेश जैन, कानाराम सांमरिया ,घनश्याम पचपदरा में राज कुमार बी खारवाल, महादेव खारवाल व भैराराम डूडी, पाटौदी में किशन लोहार, सिवाना बाबूलाल गर्ग व धना भारती को जिम्मेदारी देकर सत्संग नामदान श्रद्धालु सहभागिता की जिम्मेदारी दी गई व वही सत्संग स्थल पचपदरा, अंबेडकर नगर, सड़ा रतनासर में बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रणनीतियां बनाई गई कार्यक्रम स्थल पर 72 घंटे का अखंड साधना शिविर प्रारंभ किया गया है जो कि संत उमाकांत महाराज के आगमन पर संपूर्ण किया जाएगा। प्रचार प्रचार को लेकर गांव ढाणी जनसंपर्क बैनर, पोस्टर, पंपलेट होर्डिंग के माध्यम से निमंत्रण व नशामुक्ति, आत्म कल्याण, परमार्थी नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से प्रचार प्रचार किया जा रहा है वहीं सत्संग स्थल पर विशाल पांडाल, सत्संग मंच व भंडारे की तैयारीया भी जोर-जोर से चल रही है।

खींयाराम चौधरी 9828622048

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button