उत्तर प्रदेशऔरैयाब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत खरका द्वारका बसंतपुर की गौशाला में लापरवाही उजागर, 2 गौवंश मृत, 4 गंभीर घायल

 

औरैया, 31 अगस्त 2025।

विगत कई महीनों से मिल रही शिकायतों के आधार पर मुरादगंज गौरक्षा दल की टीम ने ग्राम पंचायत खरका द्वारका बसंतपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर के नेतृत्व में पहुँची टीम ने देखा कि गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय है। मौके पर 2 गौवंश मृत पाए गए, जबकि 4 गंभीर अवस्था में घायल थे।

इस संबंध में टीम के सदस्यों मयंक सिकरवार, मोहित राजपूत एवं मोहित चौहान ने दूरभाष के माध्यम से 31 अगस्त को राष्ट्रीय प्रबंधक रेनू सेंगर को स्थिति से अवगत कराया। सूचना पाकर रेनू सेंगर स्वयं टीम के साथ गौशाला पहुँचीं और वहाँ की बदहाल व्यवस्था देखकर गहरा रोष व्यक्त किया।

मामले को तुरंत शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम जी अवस्थी ने मृत गौवंशों का विधिविधान से अंतिम संस्कार कराया तथा घायल गौवंशों के उपचार हेतु डॉक्टरों की टीम को बुलवाकर प्राथमिक इलाज कराया। ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं होने दी जाएगी।

इस मौके पर गौरक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर, केतन तिवारी, सनी कुमार, मोहित सिकरवार, कुणाल राजपूत, रितिक राजपूत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जय जय गौमाता – जय सीताराम – जय गिरनारी 🌹🙏

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button