बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सीए वीर अनिल जैन विजयी, रीजन 6 ने दी शुभकामनाएँ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल रीजन-6 की ओर से अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजयी हुए सीए वीर अनिल जैन को हार्दिक बधाई दी गई। इस अवसर पर रीजन-6 के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सीए ओम बांठिया ने कहा कि वर्ष 2025-27 के लिए दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर रीजन-6 की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वीर अनिल जैन के कुशल नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा।
नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने रीजन-6 सहित सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि सबके सहयोग से संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक गौरवशाली कार्य करेगा।
ओम बांठिया ने जालौर-सिरोही जोन में ज़ोन चेयरमैन अनिल जैन, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पुष्पजी जैन, पूर्व महासचिव पुरुषोत्तम भंडारी सहित सभी केंद्रों के योगदान की सराहना की। वहीं बाड़मेर-बालोतरा जोन में पूर्व ज़ोन चेयरमैन पारसमल भंडारी, ज़ोन सचिव जवेरीलाल मेहता, रीजन सचिव महेंद्र चोपड़ा सहित सभी केंद्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि संगठन “सबका साथ, सबका विकास” और “सबको प्यार, सबकी सेवा” के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ते हुए समाजसेवा के कार्यों को और अधिक गति देगा।