बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

मुक्तिधाम मार्ग पर गड्ढे पाटने व रास्ता दुरुस्त करवाने की मांग

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा। शहरी वार्ड विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सतीश खिवसरा ने रविवार को आयुक्त नगर परिषद एवं प्रशासक उपखंड अधिकारी बालोतरा को ईमेल प्रेषित कर मुक्तिधाम मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग उठाई।

खिवसरा ने पत्र में उल्लेख किया कि पिछले कई महीनों से मुख्य श्मशान घाट मार्ग पर गड्ढे और कीचड़ के कारण शवयात्रा में शामिल लोगों व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से सार्वजनिक श्मशान घाट के साथ-साथ श्री ओसवाल समाज, श्री अग्रवाल समाज, श्री माहेश्वरी समाज एवं श्री राजपुरोहित समाज के श्मशान घाटों तक अंतिम यात्रा निकाली जाती है, किंतु रास्ते की बदहाल स्थिति ने आवागमन को कठिन बना दिया है।

उन्होंने नगर परिषद की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मानवता के नाते प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। खिवसरा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि मुख्य मार्ग पर कंक्रीट अथवा अन्य सड़क निर्माण सामग्री डालकर रास्ते को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button