उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अपने क्षेत्र और जनता के समक्ष विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं : प्रमोद चौधरी

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती. बस्ती जनपद के विकासखंड सल्टौआ द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ है प्रमोद चौधरी का क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है दिन-रात अपने क्षेत्र में वह मेहनत कर रहे हैं और सभी की मदद कर रहे हैं प्रमोद चौधरी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी द्वितीय क्षेत्र से लड़ रहे हैं एक वार्ता में उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने का उद्देश्य क्षेत्र का विकास जरूरतमंदों की मदद के साथ ही यहां का समक्ष विकास के उद्देश्य मैदान में आया हूं उन्होंने कहा कि यहां की जनता हमारे साथ है इस बार पूरा आशीर्वाद मुझे देगी सल्टौआ ब्लॉक द्वितीय से मैं चुनाव लड़ रहा हूं और जनता का भरपूर प्यार मान सम्मान मुझे मिल रहा है इस बार यहां तस्वीर बदली हुई नजर आएगी उन्होंने कहा कि हम चुनाव सुहेलदेव पार्टी से लादेन और क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं लोगों की मदद भी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस बार जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी तो क्षेत्र में विकास से विकास दिखेगा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा जो भी गरीब हैं दलित है पिछड़े हैं उनका सम्मान दिलाने का काम करूंगा सबको साथ लेकर चलूंगा उन्होंने कहा कि कुछ ही महीने से पंचायती चुनाव होगा जिसके चलते अभी से ही अपने क्षेत्र में पार्टी के लोगों के साथ लोगों से मिल रहे हैं और लोगों का सहयोग पूरा मिल रहा है जीतने के बाद विकास ही विकास क्षेत्र में दिखेगा.

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button