देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गर्गाचार्य जयंती का पोस्टर विमोचन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित बी. आर. बिड़ला स्कूल के पास गर्गाचार्य छात्रावास में गर्ग समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने आगामी ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले गर्गाचार्य जयंती समारोह का पोस्टर विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने समाजबंधुओं से आह्वान किया कि गर्गाचार्य जयंती समारोह पर बोरानाडा से गर्गाचार्य छात्रावास तक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु भाग लेकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि गर्गाचार्य जयंती समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का पर्व है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को भी समाज की परंपराओं और आदर्शों से जोड़ने का अवसर मिलता है।