बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

पचपदरा रिफाइनरी दौरे में मानवेन्द्र सिंह जसोल का बढ़ता कद साफ नज़र आया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पचपदरा आगमन पर उनका हेलीपैड पर स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल का बड़ा कद साफ तौर पर देखने को मिला।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी जब बस से रिफाइनरी विजिट पर पहुंचे, तो उनके साथ मानवेन्द्र सिंह जसोल भी मौजूद रहे। इस नजदीकी दृश्य ने प्रदेश के कई केबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और वर्तमान विधायकों की नींद उड़ा दी।

ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी के दौरे के दौरान मानवेन्द्र सिंह जसोल की सक्रियता और मुख्यमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री से गहरी बातचीत ने उन्हें एक बार फिर राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया।

इसी बीच पचपदरा खारवाल समाज ने भी मानवेन्द्र सिंह जसोल की नमक खानों की पैरवी को लेकर उनकी खुलकर सराहना की। वहीं, दौरे के दौरान जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने एक क्षण के लिए मानवेन्द्र सिंह को दूसरी गाड़ी में बैठाने का भी सुझाव दिया, लेकिन उनकी मौजूदगी का असर साफ दिखाई दिया।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जसोल की यह मजबूत उपस्थिति और बढ़ता प्रभाव आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में कई नेताओं की जमीन खिसका सकता है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button