बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बालोतरा दौरा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बालोतरा का दौरा किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रदेश की बहुप्रतीक्षित रिफाइनरी परियोजना के शुभारम्भ की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और HPCL मिलकर इस काम को साल के अंत तक या उससे पहले पूरा कर लेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के विकास और उद्योग जगत को नई दिशा देने में यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बालोतरा दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की आवश्यकताओं से भी अवगत कराया।