देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा : बाबा रामदेव श्रद्धालु लंगर सेवा समिति की चल कैंटीन का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 24 अगस्त 2025।

श्री बाबा रामदेव श्रद्धालु लंगर सेवा समिति के तत्वाधान में पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क चल कैंटीन सेवा का शुभारंभ किया गया। समिति के संचालक हीरालाल प्रजापति ने बताया कि यह कैंटीन विशेष रूप से बाबा रामदेव जी के दर्शनों के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री 1008 सनातन जी महाराज ने बाबा रामदेव जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर, दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “समाज सेवा, जीव दया और मानवता की सेवा ही मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है। दूसरों की सहायता करना ही सच्ची नारायण सेवा है।”

इस मौके पर डॉ. आर.एल. खत्री ने हरि झंडी दिखाकर चिकित्सा मोबाइल चल कैंटीन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और यह सबसे पुण्य का कार्य है।”

समारोह में डॉ. गौतम जीनगर, डॉ. खेताराम बेनीवाल, डॉ. नरेन्द्र चौधरी, डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, डॉ. मगराज नैन सहित चिकित्सा दल मौजूद रहा। वहीं, मां आशापुरा जैन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंघवी ने कहा कि “जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।”

इस अवसर पर सुरेश कुमार जैन, दौलतराज जैन, जवेरीलाल मेहता, गौतम चोपड़ा, सुरेश गोठी, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा राजकीय नाहटा अस्पताल के चिकित्सा व नर्सिंग स्टाफ – रामचंद्र जोगावत, उमाराम पटेल, दिनेश पंवार, मुकेश जीनगर एवं समाजसेवी सालगराम भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार, महेश कुमार, सचिन कुमार, भरत कुमार, लक्ष्मण राम, पारसमल प्रजापत, खेताराम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजसेवी शामिल हुए।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button