उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

प्राथमिक विद्यालय मरहा के बच्चों की प्रतिभा को मिला सम्मान

विभिन्न श्रेणी के प्रतिस्पर्धा के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 

बस्ती -प्राथमिक विद्यालय मरहा में बृहस्पतिवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया था। आज हुए पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “आज 21 अगस्त, 2025 को बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला। उनकी उपलब्धियां न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं, बल्कि पूरे ग्राम का मान भी बढ़ाती हैं। उनकी मेहनत और लगन हम सबके लिए प्रेरणा है।”

बच्चों को जिन श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया, वे हैं—स्वतंत्रता दिवस (सांस्कृतिक कार्यक्रम), हैंडराइटिंग, स्वच्छता, सर्वश्रेष्ठ ड्रेस, रक्षाबंधन पर सर्वश्रेष्ठ रक्षा सूत्र तथा विद्यालय में बेहतर उपस्थिति।प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सहाय, शिक्षिकाएं संगीता यादव एवं सुषमा सिंह, पंचायत कर्मी मोनिका, संगीता, राम पूजन भारती और राम सुंदर सिंह उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के कई गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समापन पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि “बच्चों की यह प्रतिभा भविष्य में उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। विद्यालय सदैव उनके प्रोत्साहन के लिए तत्पर रहेगा।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button