देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
दिव्यांग बच्चों को भोजन प्रसाद कराया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। माँ आशापुरा सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा भाद्र मास में स्थानीय स्नेह मनोविकास विद्यालय के दिव्यांग बच्चो को भोजन प्रसाद कराया गया।
जवेरीलाल मेहता ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंघवी के नेतृत्व में संस्थान के सदस्यों ने सवेरा संस्थान द्वारा संचालित स्नेह मनोविकास विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को समय समय पर बाल भोजन , फल वितरण, स्टेशनरी आदि का वितरण किया जाता हे इसी क्रम आज दिव्यांग बच्चों बाल भोजन कराया गया।
इस अवसर पर मां आशापुरा सेवा संस्थान के दौलतराज सिंघवी,गौतमचंद चोपड़ा,मूलचंद चामुंडा,श्रीमती पुष्पा कटारिया,श्रीमती शिक्षा कटारिया, श्रीमती सपना कटारिया एवं सवेरा संस्था के सचिव सत्यनारायण व अध्यापक तेजाराम , प्रवीण उपस्थित रहे।