बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नव चयनित प्रतिभा को किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर द्वारा रणजीत आश्रम बालोतरा के परिसर में आयोजित समारोह में नव चयनित प्रतिभा हंसराज डांगी पुत्र चेलाराम निवासी बालोतरा के सूचना सहायक पद पर चयन होने एवं जिला कलेक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग में कार्य ग्रहण करने पर महामंडलेश्वर अमृत राम ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करने से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने साफा पहनाकर नव चयनित सूचना सहायक हंसराज डांगी का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि प्रथम प्रयास में राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सरकारी सेवा के अंतर्गत कार्य ग्रहण करना उपलब्धि है।

इस अवसर पर पूर्व ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन लाल नाहर, मदन बारूपाल, लेखाकार खेमराज, आयोजना विभाग बाड़मेर के वरिष्ठ सहायक भंवरलाल, मोहनलाल जोगसन, प्रशिक्षु डॉक्टर महादेव, अचलाराम चौहान, मोहनलाल आर्य, बगदाराम बॉस,दीपाराम बारूपाल, दुर्गा राम बारूपाल, अध्यापक नरपत राज सेजू, भटराज बारूपाल, नर्सिंग ऑफिसर दिनेश डांगी, रतनलाल डांगी, अध्यापक चेतन बॉस, अध्यापक ओम प्रकाश, रणछोड़ बॉस, दिनेश परमार, भैराराम बारूपाल, पीराराम जोगसन सहित गणमान्य लोगों ने मालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापक चेतन बोस ने किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर अमृत राम का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रमों के अंत में नव चयनित हंसराज डांगी ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button