देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जालोर में गुरुदेव स्वामी अम्रतरामजी महाराज का भव्य स्वागत, सत्संग में दिए ज्ञान उपदेश

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जालोर। दिनांक 15 अगस्त 2025 को जिला जालोर की ग्राम पंचायत चेरणा में भक्त श्री सोवलारामजी भाटी के निवास स्थान पर रणजीत आश्रम, बालोतरा से पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अम्रतरामजी महाराज का भव्य स्वागत व बंधावा किया गया।

इस अवसर पर आयोजित सत्संग में गुरुदेव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “गुरु के बिना जीवन घोर अंधकारमय है। गुरु मर्यादाओं का पालन करना आवश्यक है और शिक्षा के बिना मनुष्य अज्ञानी बना रहता है।”

गुरुदेव के प्रवचन सुनकर उपस्थित भक्तजन भावविभोर हो उठे और वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया। सत्संग में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button