देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
ब्रह्माकुमारीज़ शिव चिंतन भवन में जन्माष्टमी उत्सव हर्षौल्लास से मनाया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। ब्रह्माकुमारीज़ शिव चिंतन भवन में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक उमंग तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक अरुणजी चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पारसमल जी भंडारी एवं महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम जी बाठिया रहे । उन्होंने दीप प्रज्वलित कर बाल कृष्ण की झांकी का उद्घाटन किया तथा आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री कृष्णा , श्री राधे, गोप गोपियों के रूप में सजे हुए सभी नन्हे बालक बालिकाओं को माखन मिश्री खिलाई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अनंत श्री कृष्ण दर्शनम रहा। नटखट माखन चोर नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
सेवा केंद्र प्रभारी उमा दीदीजी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें सच्चाई, निष्ठा और धर्मपालन की प्रेरणा देता है। हमें भी श्री कृष्ण के समान जीवन में धैर्यता , प्रेम, नम्रता, गंभीरता, पवित्रता आदि गुणो को धारण करना चाहिए। पचपदरा प्रभारी अस्मिता दीदी ने कहा श्री कृष्ण का व्यक्तित्व एक संपूर्ण व्यक्तित्व है. वह 16 कला संपूर्ण, सर्वगुण संपन्न, मर्यादा पुरुषोत्तम, संपूर्ण निर्विकार और डबल अहिंसक है। मां बहने चाहते हैं हमें कृष्ण जैसा बच्चा मिले, कृष्ण जैसा पति मिले ,परंतु यह खुशखबरी आपको सुनाते हैं कि श्री कृष्ण की दुनिया अभी बहुत जल्दी धरती पर आने वाला है । उस दुनिया में चलने के लिए हमें आत्म शुद्धिकरण करना होगा।
बच्चो के सान्सकृतिक प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, महिला और युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।