देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई घनारी में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई घनारी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, नृत्य और नाट्य मंचन शामिल थे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पहलगाम अटैक एवं जवाबी कार्यवाही पर आधारित ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ रहा, जिसने दर्शकों और ग्रामवासियों का दिल जीत लिया। सभी ने भारत की इस कार्यवाही को सराहनीय बताया और लगातार प्रशंसा करते रहे।
संस्था प्रधान श्रीमान रमेश चन्द्र गर्ग ने स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री माननीय मदन लाल दिलावर द्वारा विद्यार्थियों के नाम भेजा गया संदेश भी पढ़कर सुनाया गया।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, भामाशाहों एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।