देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि है :-श्री ओमप्रकाश बांठिया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
श्री वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
स्थानकवासी संस्थान के अध्यक्ष श्री मोतीलाल हुंडिया ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री ओमप्रकाश बांठिया ने कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है, हमें अपने धर्म से पहले राष्ट्र को महत्व देना चाहिए l गौरवशाली संस्कृति से परिपूर्ण, विकासशील भारत अपने स्वाभिमान के साथ,अब रुकेगा नहीं और झुकेगा भी नहीं।
विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज गोठी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,विद्यालय प्रधानाचार्य पूनमचंद सुथार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के यह विद्यार्थी भारत की भावी कर्णधार इन सभी के अंदर राष्ट्रीय प्रेम की भावना होनी चाहिए l
विद्यालय संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल अन्याव में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय दिनों दिन प्रगति कर रहा है जो की एक बड़ी खुशी की बात है
विद्यालय का परीक्षा परिणाम अच्छा रहने पर उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई दी l
इस अवसर पर विद्यालय के बाल कलाकारों ने शानदार रंगा रंग प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोह लिया l
कार्यक्रम में जसराज तातेड, दीपकराज भंडारी, लूणचंद चोपड़ा छाबा वाले ,गजराज गोलेच्छा ,ललित श्रीश्रीमाल, सुजल कुमार हूंडिया भेरुलाल तातेड, लूणचंद छाजेड़ सहित विद्यालय के स्टाफ अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l