देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

इकरा पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा। इकरा पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झंडारोहण पूर्व राजस्व मंत्री श्रीमान अमराराम जी चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दीं। “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान”, “सोशल मीडिया के नुकसान”, “वैल्यू ऑफ एजुकेशन” तथा “स्वतंत्रता दिवस पर भाषण” जैसे विविध विषयों पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

विद्यालय का यह पहला सत्र होने के बावजूद उत्कृष्ट और अनुशासित व्यवस्था रही। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चों व भामाशाहों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्री मदन चोपड़ा, डॉ. कमलेश चौधरी, श्री महेंद्र श्रीमाली सहित विद्यालय प्रबंधन समिति व खत्री छीपा एज्यूकेशन एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ सुमरो, सचिन गनी मोहम्मद सुमरो, मोहम्मद सिकंदर एडवोकेट, हाजी फजलुद्दीन, अब्बास अली, मोहम्मद इस्माइल, इम्तियाज युसूफ अली, रहीम सोइन्तरा मेहबूब उटांबर सफ़ी मोहम्मद नसरुद्दीन छीपा, यासीन, इक़बाल इनायत खान, वली मोहम्मद, अशरफ अली अख्तर चड़वा सहित विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों व बच्चों के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button