देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
स्वतंत्रता दिवस उत्सव – रोटरी क्लब बालोतरा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के भाव से मनाया गया। प्रातः क्लब के सदस्यों ने सांची बस्ती सरकारी विद्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण किया तथा विद्यार्थियों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते हुए मिठाई वितरण किया।
इसके उपरांत सभी रोटेरियन एक साथ रोटरी भवन पहुँचे, जहाँ ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव जारी रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पवन गर्ग ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश की सेवा के संकल्प पर प्रकाश डाला।
सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटेरियन सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से धनराज चोपड़ा, शांतीलाल हुंडिया, किरण चोपड़ा, मंगीलाल मालू, महेश बाजारी, कमल किशोर सोनी, राजेश सिंघल, विमल मालवीया, अभिषेक गुप्ता, शांतीलाल मांडोत, कमलेश गोलेच्छा, पुरषोत्तम मालू, छगन टेटर, जितेन्द्र महेश्वरी, सुरेशजी, पवन महेश्वरी, राजेश श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात रोटेरियनों ने महात्मा गांधी भील बस्ती विद्यालय का भी दौरा किया, जहाँ विद्यार्थियों को लगभग 180 सेट टाई व बेल्ट वितरित किए गए। यह सेवा कार्य रोटेरियन राजेश श्रीमाली के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी ओम बांठिया ने बताया कि देशभक्ति और सेवा भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन ने सभी रोटेरियनों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की गई।