देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

रामदेवरा पदयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन, आवास एवं चिकित्सा सेवा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ रणुजा तीर्थ बालोतरा द्वारा रामदेवरा पदयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन, आवास एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में लुक्कड़ परिवार पूर्ण रूप से समर्पित भाव से जुड़ा हुआ है।

जिला राजकीय आयुर्वेद विभाग बाड़मेर द्वारा संचालित चिकित्सा शिविर में डॉ. हेमन्त सरकार, श्री यादवीर (कंपाउंडर) एवं श्री रूपाराम (परिचारक) को दिनांक 9 अगस्त 2025 से नियुक्त किया गया है। अब तक उनके द्वारा लगभग 500 पदयात्रियों का उपचार कर सेवा प्रदान की जा चुकी है।

इस प्रकार की सेवाएं यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही हैं और सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश कर रही हैं। 🙏

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button