देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
राजकीय विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोट बालियान के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 79 वां स्वाधीनता दिवस बड़े हर्षोल्लाह व उमंग के साथ मनाया।
वरिष्ठ अध्यापक डॉ विनोद के निर्देशन में अपनी ओजस्वी वाणी से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा उनके निर्देशन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जबरदस्त नृत्य कलाओं का प्रदर्शन कर अपार जन समूह को मदमस्त कर दिया। विद्या ज्योति स्कूल के एक नन्हे छात्र ने पारंपरिक राजस्थानी ढोल ताशे की मधुर धुन पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी तथा राज पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत आधुनिक पुरुष प्रधान युग में औरतों को समान अधिकार लेने हेतु कितने दुख तकलीफों का सामना करना पड़ता है, इसका मार्मिक चित्रण प्रस्तुत कर आवाह्न किया कि औरतों को भी अब रसोई घर से बाहर निकलकर अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए।
स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय गणमान्य लोगों का पुष्पहार से स्वागत किया तथा गांव के भामाशाहों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में समिति सदस्य, पंचायत प्रशासक तथा गांव के वार्ड पंचों के साथ स्थानीय पुरुष व महिलाओं के अपार जनसमूह ने अपना योगदान दिया।