उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

गौवंशों की मौत व कौओं से नोचवाने तक पहुँचा ग्राम पंचायत कोइलपुरा का भ्रष्टाचार

गोशालाओं में मची लूट , जिम्मेदार मौन , प्रदेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं गोशालाएं -कौन गटक रहा है गोशालाओं का फंड , बना चर्चा का विषय -जिम्मेदारों पर दर्ज हो पशु क्रूरता का मुकदमा तभी सुधरेंगें जिम्मेदार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

  बस्ती संवाददाता – बस्ती सदर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोइलपुरा में गौवंशों के मरने व उन्हें कौओं द्वारा नोच नोच कर खाने का वायरल वीडियो मानवता को शरमसार कर रहा है । ग्राम पंचायतों में स्थित गोशालाएं भ्रष्टाचार की शिकार हो गयी हैं और जिन्मेदार मौन हैं ।

             मिली जानकारी के अनुसार गोसंरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी फरमान के तहत प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृहद गोशालाएं निर्मित की गयी हैं जिनके देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों के हवाले है । ग्राम पंचायत उनकी देखरेख में खूब बजट भी उड़ा रही है । जनपद के बस्ती सदर विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत कोइलपुरा में स्थित गोशाला में गोवंशों की मौत व उन्हें कौओं द्वारा नोच नोच कर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो जिम्मेदारों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है । ग्राम पंचायतें गोवंशों के नाम पर जो सरकारी धन गटक रही हैं वह कहाँ जा रहा है निश्चित रूप से जाँच का विषय बना हुआ है । कोइलपुरा की गौशाला का वायरल वीडियो तो बानगी मात्र है यही स्थित अधिकांश गौशालों में मिलेगी , यद्यपि जब कोई अधिकारी दिखावटी जाँच हेतु आता है तो साजिश करके अच्छे – अच्छे फोटो खिंचवाए जाते हैं और मामले को दबा दिया जाता है।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button