अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
आपसी विवाद में युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आला क़त्ल भी किया बरामद
मृतक की मां की तहरीर पर थाना वाल्टरगंज पुलिस ने पंजीकृत किया था मुकदमा

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती – थाना वाल्टरगंज पुलिस ने 22 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर आलाक़त्ल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 2 अगस्त की शाम देईपार बुर्जुग निवासी शाबिर अली (22) अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 3 अगस्त को उसकी बाइक परसा कुशुम सल्टौआ के देशी शराब ठेका के सामने खड़ी मिली और 4 अगस्त को सरैया पुलिया नहर से उसका शव बरामद हुआ। मृतक की मां मजीदुन के मुताबिक, 2 अगस्त की रात लगभग 8 बजे ठेका के सामने शाबिर अली का गांव के ही विशाल पुत्र रामसहाय से विवाद हुआ था। आशंका जताई गई कि उसी ने किसी साथी के साथ मिलकर हत्या की। मामले में 10 अगस्त को थाना वाल्टरगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान 12 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस ने आरोपी विशाल (23) को बगडेरवा शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक बांस का डंडा (आलाक़त्ल), मृतक का आधार कार्ड और 1700 रुपये बरामद हुए गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक उपेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश चौहान, लखीचंद तथा कांस्टेबल सलमान शाह, रोहित यादव और हरीशंकर शामिल रहे।