उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
रक्षाबंधन पर घर आए युवक का बिजली के तार को बदलते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत
प्रयागराज में रहकर कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुडियारी गाँव में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 22 वर्षीय अभय यादव की मौत हो गई। मिल रही जानकारी के अनुसार, गाँव में विद्युत आपूर्ति की बार-बार कटौती और खराबी से परेशान अभय तार बदल रहा था, तभी अचानक करंट लग गया। गंभीर हालत में परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभय प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और रक्षाबंधन पर घर आया हुआ था। होनहार युवक की असमय मौत से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।