उत्तर प्रदेशऔरैयादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
गौ माता का विधिवत अंतिम संस्कार, गौ रक्षकों की तत्परता से हुआ संभव

औरैया, 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार):
आज गौ रक्षक सुमित ठाकुर को दूरभाष के माध्यम से गौ रक्षक अक्षय ठाकुर से सूचना प्राप्त हुई कि साईं मंदिर, औरैया के निकट एक गौवंश मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही गौ रक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए शासन-प्रशासन को अवगत कराया और तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हिमांशु गुप्ता को भी जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत जेसीबी भेजकर जालौन रोड स्थित कूड़ा निस्तारण स्थल पर गौ माता का विधिवत अंतिम संस्कार करवाया।
इस दौरान गौ रक्षक केतन तिवारी, मयंक सिकरवार, रितिक सेंगर, मोहित राजपूत, रितिक राजपूत, मामा ठाकुर, गोपाल गुप्ता, केशव तिवारी, अभय चौहान, रजत कुमार सहित कई गौ प्रेमी उपस्थित रहे।
गौ भक्तों ने अंत में “जय गौ माता की, जय जय सियाराम, जय गिरनारी, ओम शांति ओम” के जयकारे लगाए।