देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सरहद पर सैनिकों को बांधा रक्षासूत्र

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, लघु उद्योग भारती महिला इकाई ने बीकेडी पोस्ट पर जाकर सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधा। अध्यक्षा बबली पाटौदी ने बताया कि सरहद पर सैनिकों की कलाई पर राखी बांधना बहुत ही गौरव का अनुभव रहा। सचिव स्वाति मानधना ने कहा कि हम इस मौके पर सैनिकों के लिए उपहार व मिठाई लेकर गए। ना जाने कितने ही सैनिक ऐसे थे जिनके पास कई सालों से राखी की डोर लिफाफे से ही आई थी। मनीषा गुप्ता ने बताया कि जब दुकानदार भाई कमलेश मूलचंदानी को मालूम हुआ कि हम सरहद पर भाइयों के लिए राखी खरीद रहे हैं ,तो उन्होंने राखी का पैसा ही नहीं लिया। इस अवसर पर जब कवयित्री स्वाति मानधना ने अपनी स्वरचित कविता, गोली भी खुद रोती है ऐसे नायक को कर विदा प्रस्तुत की ।तब वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई। मनीषा गुप्ता ने भी अपने भाव व्यक्त किए।इस अवसर पर उषा भंसाली ,संतोष सालेचा, ममता श्रीश्रीमाल नैना सालेचा, सुनीता गुप्ता, सरोज गुजराती, रेखा आजाद मौजूद थी।सभी ने इसे यादगार अनुभव बताया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button