
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
*असाडा 8 अगस्त 2025*
जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का असाडा में पहली बार आयोजन हुआ ।तेरापंथ धर्म संघ का एकरंगा क्षेत्र असाडा में साध्वी श्री मेघप्रभा जी के सानिध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद असाडा द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ ।रक्षाबंधन कार्यशाला में साध्वी श्री मेघप्रभा जी ने बताया भाई बहन की रक्षा के लिए रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है ।यह अटूट विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक होता है। रक्षाबंधन बहुत ही अच्छा त्यौहार है यह जैन विधि से मनाया जाए तो इसमें बहुत सार्थकता हो सकती है ।इस अवसर पर संस्कारक रमेश भंसाली ने असाडा तेरापंथ भवन में रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया और सबको रक्षा सूत्र में बांधकर जैन विधि से एक अनोखा कार्यक्रम तेरापंथ भवन में करवाया ।इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से कार्यसमिति सदस्य व आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल के राष्ट्रीय सहप्रभारी व असाडा के शाखा प्रभारी संदीपजी ओस्तवाल भी पधारे उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया ।साध्वी श्री साम्यप्रभाजी और भास्कर प्रभाजी ने बहुत ही अच्छी कविता से सबको रक्षाबंधन का महत्व बताया । सबको मंगल भावना यंत्र भी दिए गए।धन्यवाद ज्ञापन सुशील बालड ने और आभार ज्ञापन प्रवीण जैन ने किया ।मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया। संस्कारक रमेशजी भंसाली ने बताया कि रक्षाबंधन कार्यशाला ही नहीं अपने जीवन के अनेक कार्यक्रम जैसे जन्मदिन हो या गृह प्रवेश हमें जैन संस्कार विधि से जरूर मनाना चाहिए ताकि बच्चों में भविष्य में जैन संस्कार की वृद्धि हो।
*मंच संचालन मंत्री पियूष बालड ने किया।*