उत्तर प्रदेशऔरैयाधर्मब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़: नंदी सांड की मृत्यु पर गौ रक्षकों ने किया अंतिम संस्कार

ब्रेकिंग न्यूज़: नंदी सांड की मृत्यु पर गौ रक्षकों ने किया अंतिम संस्कार
📍 स्थान: मुरादगंज, औरैया
📅 तारीख: 5 अगस्त 2025, मंगलवार
🕕 समय: सुबह 6:00 बजे
मुरादगंज क्षेत्र के फफूंद रोड स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज गेट के पास आज सुबह एक नंदी सांड का पेट फूल जाने से दुखद निधन हो गया। इस घटना की जानकारी गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर को मोबाइल के माध्यम से रीना पोरवाल ने दी।
जानकारी मिलते ही ठाकुर अक्षय सेंगर ने तत्काल शासन-प्रशासन को सूचित किया और साथ ही ग्राम प्रधान पति मान सिंह दोहरे को भी अवगत कराया। उन्होंने नंदी सांड के सम्मानजनक अंतिम संस्कार की व्यवस्था हेतु जेसीबी मशीन मंगवाकर विधिवत संस्कार करवाया।
इस पुनीत कार्य में गौ रक्षक टीम के सदस्य केतन तिवारी, मामा ठाकुर, ऋतिक सेंगर, ऋतिक राजपूत, कुनाल राजपूत, रजत कुमार, सोनू राठौर, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नंदी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
🙏 जय गौ माता
🙏 जय श्री सीताराम
🙏 जय गिरनारी
🕉️ ओम शांति