उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बस्ती में किया विकास योजनाओं का प्रस्तुतीकरण का अवलोकन

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती – उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बस्ती जिले में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित विकास योजनाओं के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन, बच्चों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों और उद्यमियों को शुभकामनाएं दीं।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बच्चों और महिला कल्याण विभाग के ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रोचक और देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं अपने बलबूते पर कार्य कर रही हैं, राज्य सरकार की योजनाओं के संचालन में निरंतर प्रगति कर रही हैं, पात्र लाभार्थियों को लाभ दिला रही हैं, निश्चित रूप से राष्ट्रनिर्माण में इन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को टीबी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि रोगियों को चिन्हित कर पोषण पोटली दी जाए और टीबी रोगी स्वस्थ हो, यह जन सहयोग से संभव है।

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार के साधनों का सही प्रयोग करना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को अपराध व नशे से दूर रहना चाहिए कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा कई लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें ऑगनबाड़ी की 06 कार्यकत्रियों को पोषण किट देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों और प्रतिभागियों को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग/राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, नगरपालिका अध्यक्षा नेहा वर्मा, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button