उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा भ्रष्टाचार पर मुख्य विकास अधिकारी भी नहीं लगा पा रहे ब्रेक , भ्रष्टाचार जारी

कहीं जेसीबी से खुद रहा तालाब तो कहीं ट्राली से पट रही सड़क , मनरेगा एक्ट की उड़ रही धज्जियाँ -कही बिना काम कराए हो रहा भुगतान तो कहीं पैसा निकल गया और नहीं हुई नाले की खुदाई

 

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

    बस्ती – जनपद में वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती के बाद इस बात की लोग उम्मीद लगाए थे कि मनरेगा भ्रष्टाचार थमेगा और विकास को गति मिलेगी पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है । साक्ष्य सहित खबरें प्रकाशित कर मामले जिम्मेदारों को संज्ञानित किए जा रहे हैं फिर भी भ्रष्टाचार थमनें का नाम नहीं ले रहा है।

          जिस तरह से जनपद में भ्रष्टाचार मचा हुआ है उसको देखकर यह नहीं लगता कि जिम्मेदार भ्रष्टाचार रोकने के प्रति सजग है । विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा खबरों के माध्यम से भ्रष्टाचार को लेकर जिम्मेदारों को संज्ञानित भी किया जाता है फिर भी भ्रष्टाचार की गति रुकने को कौन कहे धीमी भी नहीं हो पाती । भ्रष्टाचार की तीव्र गति भविष्य के विनाश का परिचायक है । भ्रष्टाचार चाहे भक्तूपुर का हो या फिर बैदोलिया अजायब या फिर अन्य कहीं का जिम्मेदारों के रुख में न तो कोई परिवर्तन नजर आता है न ही भ्रष्टाचार रुकता है । साक्ष्य सहित मामला संज्ञानित होने के बाद भी कार्यवाही न होना , मीडिया के सवालों से नजरें चुराना , भ्रष्टाचार का न रुकना निश्चित रूप से जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल छोड़ता है । वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती के बाद भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने की जो उम्मीद जगी थी वह भी बुझती नजर आ रही है क्योंकि साहब मीडिया के सवालों से नजरें चुराते नजर आने लगे हैं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button