जयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
जयपुर में निर्मल मन फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
समाजसेवियों, चिकित्सकों व पर्यावरण प्रेमियों की रही भागीदारी* *खैरथल-तिजारा जिले के पत्रकार जयबीर सिंह ने किया अपने जीवन का दूसरा रक्त महादान

जयपुर। निर्मल मन फाउंडेशन द्वारा आदर्श विद्या मंदिर, मालवीय नगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई समाजसेवी, उद्योगपति और समाज के प्रमुख वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय से डॉ. कमल लोचन, विप फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश शर्मा और उनकी टीम, डॉ. मनीष गुहा (क्रिटिकल केयर), नई सोच नई शक्ति फाउंडेशन की रोजी बारोलिया, प्रवासी संघ राजस्थान के भीम सिंह कासनिया, वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. एन.एस. पवार, संयुक्त चौधरी समाज से हरेंद्र चौधरी और उनकी टीम, पिंकसिटी प्रेस क्लब की सेक्रेटरी गिरिराज गुर्जर, आशा शर्मा, सविता माधोपुर, सुनिता सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महिला चिकित्सालय टीम, आयुष्मान ब्लड बैंक की टीम ने भी शिविर में अपनी सहभागिता दी। उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं।
*संस्था के संरक्षक* कमलेश शर्मा ने बताया कि संस्था सभी वर्गों को साथ लेकर समाज सेवा का कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। संस्था द्वारा गौ-सेवा, कंबल वितरण, ज़रूरतमंदों को भोजन वितरण, पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य भी किए जाते हैं।
कार्यक्रम में राहुल सैनी (उपाध्यक्ष), जयबीर सिंह राष्ट्रीय (महासचिव), प्रेम प्रकाश शर्मा, दिनानाथ झा (जयपुर जिला संरक्षक), योगेंद्र कुमार (मीडिया प्रभारी), कविता झा (सचिव), रोशन झा (अलवर जिला अध्यक्ष), नीरज माहेश्वरी (दौसा जिला अध्यक्ष), सूरज पोसवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण मोर्चा की ओर से 100 से अधिक पौधे उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र भूटानी ने सभी को शुभकामनाएँ दीं।
—
रिपोर्ट: जयबीर सिंह, ब्यूरो रिपोर्ट, जयपुर