जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
समाज रत्न से विभूषित भामाशाह कुंभट की कई संस्था संगठनों ने की अनुमोदना

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 9 जुलाई 025 “समाज रत्न” से विभूषित भामाशाह कुंभट की कई संस्था संगठनों ने की अनुमोदना । श्रीजैन शवेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ द्वारा गणिवर्य विश्वरत्नविजय आदि साधु साध्वीवृंद श्रावक श्राविकाओं के सानिध्य में जीवदयाप्रेमी उद्बारमना भामाशाह शयाम कुम्भट को “समाज रत्न” उपाधि ‘से सम्मानित करने पर कई संस्था संगठनों ने सकृत कार्यो की अनुमोदना करते बधाई दी। चिंतामणी पाश्च मंडल प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन मे गणिवर्य विश्वरत्नविजय आदि 33 ठाणा व श्रावक श्राविकाओं अतिथियों व जस्टिस विनित कोठारी आदि गणमान्यजनों के समक्ष जिन शासन सेवक जीव दया प्रेमी उद्बारमना दानवीर भामाशाह श्रावक शयाम कुम्भट संघ अध्यक्ष हनुमान चंद तातेड सचिव उम्मेदराज रांका की उद्घघोषणा समस्त तपागछ संघ द्वारा “समाज रत्न” उपाधि से अलंकृत विभूषित करने पर चिंतामणी पार्श मंडल श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति अ भा मूर्तिपूजक युवा महासंघ वल्लभ महिला मंडल जीवदया समिति तपागछ युवा मंडल अष्टप्रकारी पुजन मंडल श्री ज्ञान सुंदर धार्मिक पुस्तकालय समिति समस्त जैन समुदाय के संस्था संगठनों ने हर्ष जताते अभिनन्दन करते हुए कुम्भट के दिर्घायु जीवन की कामना कर सुकृत कार्यो की भरपूर अनुमोदना व बधाई दी इस अवसर पर श्रवण दुगड़ ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तब आंखे भीग गई भावुक हो गये मुनि ने कुम्भट को अनुकुलता अनुसार चातुर्मास क्रिया भवन मे करनी की हिदायत दी। सम्मानित करने पर कुम्भट ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं जिन शासन का है उन्होंने तपागछ संघ व सभी का आभार जताया।