देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सुर संगम म्युजिक क्लब बालोतरा द्वारा आयकर अधिकारी शांति चंद लोढ़ा को दी गई भावभीनी विदाई

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 09 जुलाई 2025:

सुर संगम म्युजिक क्लब बालोतरा द्वारा अपने संरक्षक एवं आयकर अधिकारी श्री शांति चंद लोढ़ा के स्थानांतरण के उपलक्ष में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संगीत और भावनाओं से सराबोर रहा।

क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बताया कि इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जज श्री सिद्धार्थ दीप और आर.ओ. श्री दीपक तंवर उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सुंदर रूप प्रदान किया।

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को भावनात्मक और मनमोहक बना दिया।

मानक चोपड़ा, डॉ हरीश मेहता, राजेश सिंहल, रवि मंडोत, स्वाति मानधना और आशीष ने प्रेम गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ललिता सिंहल और निखिल गुप्ता ने गिटार की मधुर धुनों के साथ सुरों की बौछार की, जबकि रक्षा गर्ग ने दिल को छू लेने वाली नज्म पेश की।

गजेंद्र सालेचा, पवन राठी और डॉ हितेश सिंघल ने दर्द भरे नगमों से माहौल को भावनाओं से भर दिया।

क्लब सचिव हंसराज जयपाल ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शांति चंद लोढ़ा भावुक हो उठे और उन्होंने क्लब से अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि “यह क्लब मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं हमेशा इससे जुड़ा रहूंगा।”

यह कार्यक्रम क्लब के सदस्यों और मेहमानों के लिए स्मरणीय और प्रेरणादायक बन गया, जिसमें संगीत के माध्यम से स्नेह और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button