देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर द्वारा नीट परीक्षा में चयनित प्रशिक्षु डॉक्टर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

 

 

 

पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर द्वारा नीट परीक्षा में चयनित प्रशिक्षु डॉक्टर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

फोरम के अध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा के पूर्व विद्यार्थी प्रशिक्षु डॉक्टर मदन प्रजापत पुत्र सावलराम का रामसीन ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पालीवाल ने साफा पहनाकर एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने शाल ओढ़ाकर तथा हुकमाराम राठौड़, रावल समाज के अध्यक्ष किशनलाल राव, स्टेट अवार्डेड शिक्षिका डॉ रामेश्वरी चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत प्रशिक्षु डॉक्टर मदन प्रजापत का स्वागत किया।

वर्तमान में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी में एमबीबीएस की डिग्री का अध्ययन करने पर रामसीन गांव का प्रथम डॉक्टर बनने का सपना साकार करने पर प्रकाश राव, हनुमान बोस, सुरेश बॉस, गोवर्धन परमार, किशन डांगी, मनोहर पालीवाल, दिलीप पालीवाल, मेघाराम प्रजापत, लीला देवी सहित गणमान्य लोगों ने खुशी का इजहार किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button