देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

राज्य सरकार जनकल्याण को समर्पित : भजनलाल शर्मा

कांग्रेस सरकार द्वारा वंचित रखी गई राजस्थानी फिल्मों के लिए कुछ नहीं बोले सीएम! : राजस्थानी फिल्मों के निर्माता खून के आंसु रो रहे हैं

 

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

चूरू, 08 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण को समर्पित है और इसी भावना के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, युवा एवं महिला इन चारों जातियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है तथा हम संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेंगे जिससे उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को गति मिलेगी। शर्मा मंगलवार को चूरू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इन शिविरों में रास्तों से अतिक्रमण हटाने, भूमि के स्वामित्व मिलने जैसे बरसों से लंबित काम पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आए हैं। उनके द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हो रहा है। शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार को गरीब के हित से कोई सरोकार नहीं था जबकि हम गरीब को गणेश मानकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। किसानों को हमारी सरकार गोपाल क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। युवाओं को हम पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि हमने शेखावाटी में यमुना जल लाने के लिए यमुना जल समझौते के लिए हरियाणा सरकार के साथ मिलकर टास्क फोर्स गठित की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने केवल डेढ साल में ही प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं जोकि पूर्ववर्ती सरकार के पूरे 5 साल से भी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में ही विद्युत उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की बढ़ोतरी की जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे पांच साल में केवल 3 हजार 948 मेगावाट की बढ़ोतरी दर्ज की। इसी तरह, हमने डेढ़ साल में किसानों को 253 लाख मीटर से अधिक तारबंदी के लिए अनुदान दिया तथा 32 हजार से अधिक फार्म पौंड बनवाए हैं। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में केवल 113 लाख मीटर तारंबदी के लिए अनुदान दिया तथा केवल 29 हजार पौंड बनवाए। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ साल में 55 पशु चिकित्सालयों का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन हुआ तथा पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे कार्यकाल में केवल 49 का ही क्रमोन्नयन किया। हालांकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अनुदान से वंचित रखी गई राजस्थानी फिल्मों के लिए कुछ भी नहीं बोले सीएम। सच तो ये है कि बोलते भी क्या? जब डेढ़ साल में इस सरकार ने एक भी राजस्थानी भाषा की फिल्म को एक रुपया अनुदान नहीं दिया है। मोदी जी खुद कह चुके हैं कि वंचितों को लाभान्वित करो, उसके बाद भी इस सरकार ने डॉक्टर बी डी कल्ला और अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2022 में अपात्र घोषित की गई 11 राजस्थानी फिल्मों के निर्माताओं को अनुदान राशि जारी करके लाभान्वित नहीं किया। इस कारण राजस्थानी फिल्मों के निर्माता खून के आंसु रो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चूरू में 3 करोड़ 62 लाख रुपये से बने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह तथा 11 करोड़ 76 लाख रुपये से निर्मित 200 बेड क्षमता वाले अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही शर्मा ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये से चूरू में कृषि महाविद्यालय खांसोली का शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की प्रदेश सरकार गरीब, युवा, किसान व महिलाओं की तकलीफों को समझती है। हमारी सरकार प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सहारण, प्रमुख वंदना आर्य, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, पराक्रम सिंह राठौड़, डॉ वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुमित्रा पूनिया, पंकज गुप्ता, चंद्राराम गुरी, अभिषेक चोटिया, सीताराम लुगरिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

जोड़ी पहुंचने पर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने अगवानी करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, वासुदेव चावला आदि भी मौजूद रहे।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button