देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

समाजसेवी संवालराम सेजू की प्रथम पुण्यतिथि पर बालोतरा में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 7 जुलाई 2025 –

समाजसेवी व अम्बेडकरवादी विचारक स्व. श्री संवालरामजी सेजू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान, बालोतरा (मूंगड़ा रोड) परिसर में 31 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

उनके सुपुत्र राजेश कुमार सेजू ने बताया कि हम इस दिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मना रहे हैं। यह संकल्प भी लिया गया कि शिक्षा से कोई बच्चा वंचित न रहे, ताकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना साकार हो सके।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मदनजी प्रजापत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीशजी आर्य, समाज के वरिष्ठजन व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संवालरामजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर की गई।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button