खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जिला कलेक्टर ने लिया कृषि योजनाओं का जायज़ा

रायपुर मेवान में जिला कलेक्टर ने किया फार्म पोंड का पूजन, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश जिला कलेक्टर ने किसानों से फार्म पोंड योजना का लाभ लेने की अपील

 

 

जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (खैरथल-तिजारा)

खैरथल-तिजारा, 8 जुलाई। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को रायपुर मेवान गांव का दौरा कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाए गए फार्म पोंड का अवलोकन किया और उसका विधिवत पूजन भी किया।

फार्म पोंड कृषक हरीराम यादव पुत्र नंदराम यादव के खेत में कृषि विभाग के सहयोग से बनाया गया है। कृषक हरीराम यादव व रोशनलाल यादव ने जिला कलेक्टर को बताया कि जल संकट की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कृषि विभाग से संपर्क किया, जिसके तहत उन्हें ₹1,35,000 का अनुदान प्राप्त हुआ। अब वे वर्षाजल को संग्रहित कर 20 से 25 बीघा खेत में सिंचाई कर सकेंगे।

पूजन के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीत गाकर जिला कलेक्टर का स्वागत किया। विभाग की योजना के तहत गांव में अब तक 10 फार्म पोंड तैयार हो चुके हैं जबकि जिलेभर में अब तक कुल 32 फार्म पोंड निर्माणित किए जा चुके हैं।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने फार्म पोंड के चारों ओर पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने ग्रामीणों से इन पौधों की नियमित देखभाल करने की अपील की तथा अधिक से अधिक किसानों से फार्म पोंड योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला परिषद खैरथल के कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक विजय सिंह, उपनिदेशक उद्यान गोपाललाल मीणा, एवं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) किशनगढ़बास डॉ. राजेन्द्र बसवाल, नूरनगर की वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक श्रीमती संजू चौधरी, खैरथल के सहायक कृषि अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, कृषक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button